धुएं में फंसी बुजुर्ग महिला को फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाया

पुणे: पुणेसमाचार आॅनलाइन

पुणे के कोथरूड इलाके में रामबाग कॉलनी में तारांगण सोसायटी में तीन मंजिला इमारत में आज दोपहर डेढ़ बजे के करीब बेसमेंट में मीटर बॉक्स में आग लगने की घटना घटी। इस घटना में आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया था और आग की लपटों के साथ इमारत में धुआं ही धुआं फैल गया था। इस घटना में कुछ निवासी फंसे होने की जानकारी फायर ब्रिगेड को मिली थी।

एरंडवणा फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। फायर ब्रिगेड के जवानों ने घटनास्थल में पहुंचकर कुछ जवानों ने आग बुझाने का प्रयास किया और कुछ जवानों ने दूसरी तरफ इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया। इस घटना में 15 से 20 निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान फायर ब्रिगेड के एक जवान को ऐसा समझा कि दूसरे मंजिला पर एक बुजुर्ग महिला फंसी हुई है। तभी किशोर बने अपने साथीदारों के साथ मिलकर मंगला आगरकर गोद में उठाकर बाहर सुरक्षित लेकर आए। इस रेस्क्यू में सुरक्षित बाहर निकाले गए सभी नागरिकों ने फायर ब्रिगेड टीम को धन्यवाद दिया।

यह कामगिरी एरंडवणा फायर ब्रिगेड के जवान नितीन खेडेकर, किशोर बने, कोंडिबा झोरे, प्रवीण रणदिवे, देवदूत क्विक रिस्पांस टीम के हेमंत कांबले, शुभम गोल्हार, राकेश नाईकनवरे ने की।