मालगाड़ी के 2 डिब्बों में लगी आग,  रेल यातायात बाधित

पालघर | समाचार ऑनलाइन – डहाणू और वाणगांव रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी के दो डिब्बों में अचानक आग लग गई, जिसके चलते पश्चिम रेल यातायात बाधित रहा। खासकर मुंबई और गुजरात के बीच चलने वालीं सभी ट्रेनों को धीमी रफ़्तार से निकाला गया। जानकारी के अनुसार, सूरत से जेएनपीटी की ओर जा रही मालगाड़ी ‘कौंनराज’ के दो डिब्बों में गुरुवार रात साढ़े दस बजे के आसपास आग लग गई। बताया जा रहा है कि हादसा ओवरहेड तार के टूटने की वजह से हुआ। दरअसल, तार टूटकर ऑयल के डिब्बों पर गिरा, जिसके बाद डिब्बों में भीषण आग लग गई।

मामले की जानकारी मिलते ही मुख्य रेल प्रबंधक सहित वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद रेलकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक दोनों डिब्बे पूरी तरह जल चुके थे। ओवरहेड तार टूटने के कारण रेल यातायात बाधित हो गया। मुंबई से गुजरात जाने वाली ट्रेनों को कुछ देर के लिए रोक दिया गया। केवल सौराष्ट्र मेल को ही वहां से गुजरने की इज़ाज़त मिली। इसी तरह गुजरात से मुंबई आने वालीं ट्रेनें  डहाणू रेलवे स्टेशन से आगे नहीं बढ़ सकीं। इसके अलावा कई गाड़ियों के रूट में बदलाव किया गया। पश्चिम रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि वसई रोड-बोईसर, बोईसर-वसई रोड, डहाणू-पनवेल, के साथ-साथ सूरत बांद्रा, विरार-वलसाड आदि ट्रेनों को रद्द किया गया है।