पुणे पुलिस आयुक्तालय के जनरेटर में लगी आग

पुणे | समाचार ऑनलाइन

पुणे शहर आयुक्तालय में (आज) शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब आग लगने की घटना घटी। आयुक्तालय के कार्यालय में एक जनरेटर में अचानक आग लग गई। इस घटना की वजह से आयुक्तालय के पुलिस के बीच भागमभाग का माहौल देखने को मिला। आयुक्तालय के एक जनरेटर में आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। यह आग किस वजह से लगी, यह अब तक पता नहीं चल सका है। इस आग की घटना की वजह से नागरिकों और पुलिस में भगदड़ मच गई थी।

शॉर्ट सर्किट में बस जलकर खाक, बाल-बाल बचे 35 लोग

[amazon_link asins=’B07DB85QZ3,B07FH4PDHJ,B0756RCTK2′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c336bbba-c3d3-11e8-8cfd-c1b061f661e1′]
सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर साढ़ेतीन बजे के करीब यह आग लगने की घटना घटी। घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अग्निशामक दल के मुख्यालय से एक गाड़ी और एक जवान घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। यह आग किस वजह से लगी और इस आगजनी घटना में कितना नुकसान हुआ, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है।