Firecrackers Ban in Delhi | इस बार भी दिल्ली में नहीं फोड़ पाएंगे पटाखे; प्रदूषण के मद्देनजर केजरीवाल का फैसला

नई दिल्ली : Firecrackers Ban in Delhi | दिल्ली में पिछले तीन साल की तरह इस बार भी दिवाली के दिन पटाखों की बिक्री, स्टॉक और इस्तेमाल पर रोक होगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से इसकी घोषणा की। दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए उन्होंने यह निर्णय (Firecrackers Ban in Delhi ) लिया है।

केजरीवाल ने ट्वीट किया कि पिछले साल की तरह दिवाली के समय दिल्ली में प्रदूषण के खतरे को देखते हुए, सभी प्रकार के पटाखों का स्टॉक, बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाई जा रही है, व्यापारियों से दूसरे ट्वीट में अपील की गई है कि पिछले साल व्यापारियों द्वारा स्टॉक करने के बाद प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए पूरा बंद देर से लगाया गया था, जिस वजह से व्यापारियों का नुकसान हुआ। इस बार स्टॉक न करें।

Pune | पुणे के कर्वेनगर फ्लाईओवर पर बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौके पर ही मौत 

Pune | कर्वेनगर में फ्लाईओवर पर बाइक के दुर्घटनाग्रस्त (crashed) होने से बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों वारजे रामनगर परिसर में रहते थे। बुधवार (Pune) की रात 11 बजे यह घटना हुई.

वारजे से दोनों कोथरुड की दिशा में जा रहे थे।  कर्वेनगर के फ्लाईओवर के समाप्त होने पर बाइक की गति तेज़ होने की वजह से फ्लाईओवर के किनारे से जोर से टकरा गई।  इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।  इस घटना की जानकारी चश्मदीदों ने पुलिस को दी।  कर्वेनगर पुलिस चौकी के पास कोथरुड के पास यह घटना हुई है।  वारजे मालवाड़ी पुलिस स्टेशन के कर्वेनगर चौकी के अधिकारी कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।  तु