मनचलों के बीच घिरी थी युवती, फ़रिश्ता बनकर पहुंचे दमकलकर्मी

आलंदी : पुणे समाचार

ऐसे वक़्त में जब नारी की आबरू को तार-तार किया जा रहा है, पुणे के आलंदी में कुछ दमकलकर्मियों ने मिसाल पेश की है। इन दमकलकर्मियों ने न सिर्फ 17 वर्षीय नाबालिग युवती को मनचलों के चंगुल से बचाया बल्कि उसे सुरक्षित घर तक पहुँचाने की व्यवस्था भी की।  दरअसल हुआ यूँ कि नाबालिग युवती आलंदी में अपनी दादी के घर आई थी। बुधवार शाम वह खेड़ स्थित अपने घर जाने के लिए निकली, लेकिन देर रात तक आलंदी की सड़कों पर ही भटकती रही। उसका मोबाइल फ़ोन भी बंद हो गया था, लिहाजा वह घरवालों से संपर्क भी नहीं कर पाई। रात एक बजे के आसपास दमकलकर्मी प्रसाद सुभाष बोराटे, अमित केशव घुंडरे और उनके दोस्त संदीप नाईकरे पाटिल ने देखा कि कुछ लड़के एक लड़की के साथ जबरदस्ती कर रहे हैं, तीनों ने हिम्मत दिखाते हुए उसे लड़कों से चंगुल से बचाया। इसके बाद उन्होंने खेड़ में लड़की से परिजनों को मामले की जानकारी दी। जब तक लड़की के परिजन उसे लेने नहीं पहुँच गए, तब तक तीनों उसकी हिफाजत करते रहे।