पुंछ, राजौरी में भारत, पाकिस्तान के बीच गोलीबारी

जम्मू (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में बुधवार को नियंत्रण रेखा पर भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच भारी गोलीबारी हुई। पहली झड़प पुंछ में हुई। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान के सैनिकों ने सुबह करीब 8.15 बजे गुलपुर और खारी करमारा इलाकों में भारतीय चौकियों पर अकारण गोलीबारी की।

एक अधिकारी ने कहा, “उन लोगों ने स्वचालित हथियारों और मोर्टारों का इस्तेमाल किया। हमारी सेना ने भी करारा जवाब दिया है। हमारी ओर से किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।” बाद में, पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले के कलाल इलाके में भारतीय चौकियों को निशाना बनाने के लिए मोर्टारों का इस्तेमाल किया।

अधिकारी ने कहा, “हमारे जवान करारा जवाब दे रहे हैं। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।” मोर्टार, गोलाबारी व विस्फोट की आवाज के बीच पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा के आसपास के इलाकों में रह रहे लोगों के बीच दहशत का माहौल है।