उप्र : बालू खदान पर प्रशासन का छापा, 7 मशीनें, 100 ट्रक जब्त

बांद (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की पैलानी तहसील क्षेत्र की सांड़ी खादर बालू खदान में मंगलवार आधी रात बाद प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त छापेमारी में बालू खनन कर रहीं सात पोकलैंड मशीनें और करीब 100 से ज्यादा ओवरलोड ट्रक जब्त किए गए हैं। बालू के अवैध कारोबार में संलिप्त एक दर्जन लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बुधवार को बताया, “पैलानी तहसील क्षेत्र के सांड़ी खादर बालू खदान के खिलाफ किसानों द्वारा लगातार फसल उजाड़ने की शिकायत पर मंगलवार आधी रात के बाद अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में खनिज और पुलिस अधिकारियों के एक दल ने संयुक्त छापेमारी कर अवैध तरीके से बालू का खनन कर रहीं सात पोकलैंड मशीनें और खदान व किसानों के खेतों में खड़े 100 से ज्यादा ओवरलोड ट्रकों को जब्त किया गया है। साथ ही खनन कार्य में संलिप्त एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर लिखा-पढ़ी की जा रही है।”

उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह से किसान केन नदी की इस बालू खदान के खिलाफ शिकायत कर रहे थे और सड़क पर भी उतर आए थे। किसानों का आरोप था कि सैकड़ों बालू भरे ट्रक उनके खेतों में खड़ी फसल को नष्ट कर रहे हैं और विरोध करने पर खदानकर्मी हवाई फायर कर दहशत फैला रहे हैं।

जिले के एक प्रशासनिक अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया, “दो दिनों पूर्व आयुक्त के आदेश पर जांच करने गए उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर पर 200 ओवरलोड ट्रकों को छोड़ने और खदान आवंटी से मिलीभगत करने का कथित आरोप लगा था। इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ गोपनीय जांच भी आरंभ करा दी गई है।”

इस बीच बीच बुंदेलखंड किसान यूनियन (बी.के.यू.) के केंद्रीय अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा ने कहा कि एनजीटी की रोक के बाद पिछले 17 दिसंबर से अधिकारियों के संरक्षण पर यह खदान चल रही है, लिहाजा खनन आवंटी और दोषी अधिकारियों के खिलाफ अवैध खनन का आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाए।