कैब चालक पर फायरिंग 

पिंपरी। संवाददाता – सिगरेट लेने के लिए कैब से उतरे चालक पर फायरिंग किये जाने की वारदात से वाकड- हिंजवडी परिसर में खलबली मच गई है। गोली कैब चालक के पैर में लगी है जिससे वह घायल हो गया है। हमलावर तीन की संख्या में बताये जा रहे हैं जोकि फायरिंग के बाद लोगों के इकट्ठा होने से भाग खड़े हो गए। यह वारदात पुणे- बेंगलुरु हाइवे पर वाकड के कोल्हापुरी होटल के पास हुई है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। हरिओम मेहरसिंग (30) निवासी सुतारवाडी, पाषाण, पुणे मूल निवासी राजस्थान ऐसा घायल कैब चालक का नाम है।

पुलिस के अनुसार बीती रात साढ़े 11 बजे के करीब हरिओम पुणे- बेंगलुरु हाइवे से वाकड पहुंचा। यहां पर के होटल कोल्हापुरी की पानटपरी पर आया और सिगरेट खरीदी। सिगरेट लेकर जब वह अपनी कैब में वापस आया तब उसमें तीन लोग आकर बैठ चुके थे। उनके कार के पास आने के बाद उसके पेट पर पिस्तौल सटा दी और गाडी आगे ले जाने के लिए कहा।

जब उन्होंने उनसे पूछा कि क्या हुआ तब जवाब में उन्होंने उसे मारने के लिए आने की जानकारी दी। हरिओम डर के मारे होटल की ओर भागा तब बदमाशों ने उसपर गोली चला दी। गोली उसके पैर में लगी जिससे वह नीचे गिर गया। फायरिंग की आवाज सुनकर वहां भीड़ जुटने लगी। इसके चलते पकडे जाने के डर से तीनों बदमाश वहां से भाग निकले। वाकड पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जानकारी जुटाने के बाद हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।