पुणे रेलवे अस्पताल में डायलिसिस सुविधा शुरू

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे रेल मंडल ने रेलवे अस्पताल में रेलवे कर्मचारियों और उनके परिजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक नई पहल की है। इसके तहत अस्पताल में किडनी के मरीजों के लिए 1 दिसंबर से डायलिसिस सुविधा शुरू की गई है। इस सुविधा के उपलब्ध होने से अब रेलवे कर्मचारियों और उनके परिजनों को किडनी के इलाज के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। हाल ही में कोथरूड डायलिसिस सेन्टर और रेलवे के बीच इस सुविधा को उपलब्ध कराने के लिए तीन वर्ष का करार किया गया है। पुणे रेलवे अस्पताल में पुणे मंडल रेल प्रबंधक मिलिंद देऊस्कर के हाथों इस सुविधा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कोथरूड डायलिसिस सेंटर के संचालक तथा प्रसिद्ध किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय सदरे, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एम.के. रामाकृष्णा, अपर मंडल रेल प्रबंधक  प्रफुल्लचंद्रा, डॉ. संजय आठवले, डॉ. अविनाश निकालजे, डॉ. नीति आहूजा, डॉ. ए.के. मिश्रा, डॉ. नवीन कुमार आदि रेलवे चिकित्सक, अधिकारी, कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं मरीजों के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि पुणे रेल मंडल अस्पताल रेलवे कर्मचारी व उनके परिजन तथा सेवा निवृत्त रेलवे कर्मचारी व उनके परिजन जिनकी संख्या 50 हजार से अधिक है, के इलाज की जिम्मेदारी उठाता है। यहां सामान्य तौर पर स्त्री रोग, शिशुरोग, हृदय रोग, डायबिटिज, लीवर, किडनी, त्वचा रोग, हड्डी से संबंधित रोग, आंखों से संबंधित रोग, फिजिशियन सेवाओं सहित जटिल रोगों का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों के माध्यम से किया जाता है। साथ ही विशेषज्ञ शल्यचिकित्सकों की सेवाएं भी यहां उपलब्ध है। लेकिन किडनी के मरीजों के लिए यहां डायलिसिस सुविधा उपलब्ध न होने के कारण किडनी के मरीजों को रेलवे के सूचीबद्ध अस्पतालों में जाना पड़ता था। इन अस्पतालों में उन्हें अपनी बारी के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता था, जिससे मरीज काफी परेशान हो रहे थे। अपने कर्मचारियों और उनके परिजनों की इस परेशानी को देखते हुए पुणे रेल मंडल प्रशासन ने कोथरूड डायलिसिस सेंटर के सहयोग से पुणे रेलवे अस्पताल में तीन अत्याधुनिक डायलिसिस मशीनें स्थापित की है। इसके साथ ही कोथरूड डायलिसिस सेंटर की ओर से रेलवे अस्पताल में समुचित परामर्श के साथ ही सभी प्रकार की तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।  इस करार के तहत संस्था के संस्थापक व प्रसिद्ध किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय सदरे की सेवाएं रेलवे के किडनी के मरीजों को उपलब्ध होंगी। सेवा शुरू होने के बाद इस समय 25 से ज्यादा मरीज इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।
पुणे रेल मंडल प्रशासन और कोथरूड डायलिसिस सेंटर के बीच हुए इस करार के कारण दोनों को फायदा हुआ है. सेंटर द्वारा सीजीएचएस की स्वीकृत दरों पर आधारित बिल पर 12 प्रतिशन की विशेष छूट भी प्रदान की जाएगी। इस करार के माध्यम से रेलवे को करीब 22 लाख रुपए की वार्षिक बचत भी होगी। पुणे रेलवे अस्पताल में तीन डायलिसिस मशीनें स्थापित होने से मरीज तथा परिजनों के साथ कर्मचारी यूनियनों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।
डायलिसिस मशीनों के शुभारंभ के अवसर पर पुणे मंडल रेल प्रबंधक मिलिंद देऊस्कर ने कहा कि पुणे रेल मंडल अपने कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य व कल्याणकारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सदैव प्रयत्नशील है। इन मशीनों के उपलब्ध होने से मरीजों को निश्चित ही लाभ होगा।  देऊस्कर ने बताया कि इस अस्पताल का विस्तार करते हुए यहां ढाई करोड़ की लागत से नए वॉर्ड सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का नियोजन किया गया है, जो जल्द ही शुरू होगा।