नांदेड-नागपुर महामार्ग पर दुर्घटना, 25 से अधिक यात्री घायल

नांदेड : समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र के नांदेड-नागपुर महामार्ग पर सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना होने की घटना घटी। यह घटना सुबह 6 बजे के करीब हुई। एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर देने की वजह से सड़क दुर्घटना हुई। बस में 25 से ज्यादा यात्री इस घटना में घायल होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है। साथ ही बस ड्राइवर गंभीर रुप से घायल है। सभी घायलों को नांदेड के सरकारी हॉस्पिटल में भरती किया गया है।
तेज रफ्तार ट्रक (एमएच 24 एबी 6970) नांदडे मार्ग से जा रहा था। नांदेड से आनेवाली बस (एमएच 20 बीएल 1740) को जोरदार टक्कर दे मारी। इस टक्कर में बस और ट्रक दूर तक घसीटते हुए गए थे, जिसकी वजह से बस में सवार 25 यात्री भी घायल हुए हैं। बस में सफर करनेवाले यात्री ज्यादातर नौकरीपेशा वाले हैं। जो सोमवार को ऑफिस ज्वाइन करने के सिलसिल में सुबह की बस से जा रहे थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपनिरीक्षक त्र्यंकबक गायकवाड, वैद्य, सालुंखे सहित अर्धापुर पुलिस व महामार्ग पुलिस ने तुरंत मौके वारदात पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया। घायलों को तुरंत सरकारी हॉस्पिटल में भरती किया गया है। घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार है।