दवा खरीदने के बहाने विक्रेता से लूटपाट, पुलिस ने 3 नाबालिग दबोचे

पुणे: समाचार ऑनलाइन – दवा खरीदने के बहाने एक दवा विक्रेता से लूटपाट का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पहले पीड़ित के सिर पर डंडे से वारकर उसे घायल किया फिर लूटपाट को अंजाम देने के बाद मौका-ए-वारदात से भाग निकले। बिबवेवाडी पुलिस ने इस संबंध में तीन नाबालिग युवकों को हिरासत में लिया है। यह घटना 1 दिसंबर की शाम 7.30 बजे के आसपास आण्णाभाऊ साठे वसाहत के पास अप्पर बिबवेवाडी में घटी।

पीड़ित सारय्या अर्जुनराव आल्लम (32) आयुर्वेदिक दवा विक्रेता है। आरोपी पहले पीड़ित के घर दवा खरीदने पहुंचे और फिर इस बहाने से उसे अपने साथ ले गए कि उनके एक दोस्त को भी दवा खरीदनी है। सुनसान इलाके में उन्होंने सारय्या से पैसे की मांग की, जब उसने इंकार किता तो आरोपियों ने डंडे से हमला बोल दिया। इसके बाद सभी शिकायतकर्ता के1500 रुपए और मोबाइल छीनकर फरार हो गए।

वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की और जल्द ही तीन नाबालिगों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि दवा विक्रेता होने के चलते उन्हें लगा था कि सारय्या के पास बहुत पैसा होगा, इसलिए उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को नाबालिगों के एक अन्य साथी की तलाश है।