कॉलेज के छात्र पर फायरिंग से उद्योगनगरी में मची सनसनी

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  ऐन विधानसभा चुनाव के दौरान पिंपरी चिंचवड़ की उद्योगनगरी में तब खलबली मच गई जब मोबाइल पर टिक-टॉक वीडियो देखते ठहरे एक 16 साल के कॉलेज छात्र पर फायरिंग की गई। शुक्रवार की रात जूनी सांगवी इलाके में हुई इस सनसनीखेज वारदात में कॉलेज छात्र बाल- बाल बच गया है। उसकी शिकायत के आधार पर सांगवी पुलिस ने रोशन सोलंकी और चैतन्य कदम के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सांगवी पुलिस के मुताबिक, बीती रात साढ़े आठ बजे के करीब शिकायकर्ता छात्र जुनी सांगवी के गंगोत्री निवास में अपने दोस्त के साथ मुफ्त वाई-फाई से मोबाइल पर टिक-टॉक वीडियो देख रहे थे। तब एक रोशन और चैतन्य दोपहिये पर सवार होकर आए। छात्र को देखते ही रोशन ने उसकी दिशा में दो राउंड फायरिंग की और वहां से भाग निकले। निशाना चूकने से छात्र बाल- बाल बच गया।
छात्र ने पुलिस को बताया कि रोशन को शक है कि वह उसके विरोधी वसीम खान के साथ रहता है, इसलिए उसने यह वारदात की। सांगवी पुलिस ने रोशन और चैतन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने यह भी बताया कि शिकायकर्ता छात्र के खिलाफ भी कॉलेज में मारपीट के दो मामले दर्ज हैं। ऐसे शक है कि कॉलेज के विवाद में फायरिंग की इस वारदात को अंजाम दिया गया होगा।