चीन ने पहली बार पीओके को बताया भारत का हिस्सा, पाकिस्तान हुआ आग बबुला

बीजिंग : समाचार ऑनलाइन – पाकिस्तान और चीन की करीबियां किसी से छिपी नहीं है, लेकिन चीनी सरकार द्वारा संचालित सीजीटीएन टेलीविजन ने कुछ ऐसा किया है, जिससे पाकिस्तान आग बबूला हो गया है। सीजीटीएन ने पहली बार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को पाकिस्तान के मानचित्र से बाहर दिखाया है। पिछले हफ्ते पाकिस्तान में चीनी दूतावास पर हुए हमले की खबर दिखाते हुए चीन ने यह तस्वीर जारी की है। इसे पाक के प्रति चीन की नाराज़गी के रूप में देखा जा रहा है। चीन के अपना यह रुख ऐसे समय पर दिखाया है जब 10 दिसंबर को भारत और चीन के जवान मिलकर सैन्य अभ्यास करने वाले हैं।

चीन के सरकारी चैनल द्वारा पीओके को भारत का हिस्सा दिखाने से पाकिस्तान को झटका लगा है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि सीजीटीवी ने तस्वीरें जानबूझकर पाकिस्तान को कोई संदेश देने के लिए छापी गई हैं या फिर यह गलती मात्र है। हाल के दिनों में चीन और भारत की सरकारों के बीच बातचीत बढ़ी है। इसलिए संभव है कि भारत की तरफ चीन के झुकाव को दर्शाने के लिए भी यह कदम उठाया गया हो।

भारतीय संसद में पीओके के लिए रिज़र्व हैं 7 सीटें
आजादी के बाद भारत-पाक युद्ध में कश्मीर 2 हिस्सों में बंट गया था।  कश्मीर का जो हिस्सा भारत से लगा हुआ था, वह जम्मू-कश्मीर नाम से भारत का एक सूबा हो गया,वहीं कश्मीर का जो हिस्सा पाकिस्तान और अफगानिस्तान से सटा हुआ था, वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर कहलाया। भारत ने जम्मू-कश्मीर राज्य विधानसभा में पीओके के लिए 25 सीटें और संसद में 7 सीटें रिजर्व रखी हैं।