भीमा कोरेगांव मामले में पांचों आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ी

समाचार ऑनलाइन

भीमा कोरेगांव मामले में गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ायी गई है। सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत को 2 अगस्त तक बढ़ायी गई है। साथ ही आनेवाली सुनवाई के दरम्यान सभी आरोपियों को कोर्ट में हाजिर करने के आदेश दिए गए हैं।[amazon_link asins=’B07D1QK2FJ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9a790bf4-7f9c-11e8-90d3-b71269ce7aac’]

पुणे में आयोजित किए गए एल्गार परिषद और उसके बाद कोरेगांव भीमा में हुए दंगे के मामले में पुलिस ने नागपुर, मुंबई और दिल्ली रोना विल्सन, रिपब्लिकन दलित पैंथर के सुधीर ढवले, नागपुर के वकील सुरेंद्र गडलिंग, प्राध्यापक सोमा सेना और महेश राऊत को गिरफ्तार किया गया था। इन सभी पर आरोप है कि इनके माओवादियों से संबंध है।