तमिलनाडु के 13 जिलों में बाढ़ का अलर्ट, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना भी प्रभावित

चेन्नई। समाचार ऑनलाइन
तमिलनाडु के थेनी और मदुरै जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। कावेरी और भवानी नदियों के तटों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पंहुचाया गया है। मेट्टूर सहित तीन बांधों से दो लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है।
राज्य के राजस्व मंत्री आरबी उदय कुमार ने बताया कि पेरियार और वैगई बांधों से बहुत अधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने के चलते थेनी और मदुरै जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही, राज्य के 13 जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया जा चुका है। अधिकारियों ने बताया कि कर्नाटक के जलाशयों से काफी मात्रा में जल प्रवाह होने के मद्देनजर करीब 8410 लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि मेट्टूर, भवानी सागर और अमरावती बांधों से संयुक्त रूप से 2.30 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है।
[amazon_link asins=’B07FP45DR3′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’2c1409c2-a2d3-11e8-89a8-4bcdab171788′]
वहीं आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में गोदावरी नदी के उफान पर होने के कारण सरकारी तंत्र ने तीन जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक रात साढ़े नौ बजे सर आर्थर कॉटन बैराज का स्तर 13.15 लाख क्यूसेक के पार चला गया। नदी में पानी के उफान को देखते हुए आंध्र प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में आपदा राहत और बचाव टीमों को तैयार रखा गया है। वहीं भारी बारिश की वजह से केरल में भारी जान-माल की हानी हुई है।