जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता के घर पर आतंकी हमला

श्रीनगर। समाचार ऑनलाइन
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को आतंकियों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के नेता के आवास पर हमला कर दिया। शोपियां में शनिवार सुबह 4.30 बजे के करीब आतंकियों ने पूर्व एमएलसी शौकत अहमद गनई के मकान पर हमला किया। पुलिस ने कहा, चौकस गार्ड ने भी जवाबी फायरिंग की जिसके बाद आतंकवादी भाग खड़े हुए। फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ।
आतंकियों ने अपने स्वचालित हथियारों से फायरिंग करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता के मकान की सुरक्षा के लिए बनी चौकी में दाखिल होने का प्रयास किया। लेकिन वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाला और जवाबी फायर किया। करीब आठ से दस मिनट तक दोनों तरफ से गोलियां चली।
[amazon_link asins=’B078RKPPGP’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a5770c76-a2d0-11e8-b99f-c3e33e4d0e81′]
गोलियों की आवाज सुनते ही निकटवर्ती शीविरों और चौकियों से सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मकान की ओर रुख किया। लेकिन तब तक आतंकी अपने मंसूबे को नाकाम होते देख, जान बचाते हुए वहां से भाग निकले। इस हमले में नेता, उनके परिजनों या पुलिसकर्मियों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा है। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए आतंकियों को पकड़ने के लिए एक सघन तलाशी अभियान चला रखा है।
बता दें कि कुछ ही दिन पहले जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया था। एक शख्स जम्मू में फारुक के घर के पास बैरिकेंडिंग तोड़ते हुए उनके घर में घुसने में कामयाब हो गया था। वहां पर मुस्तैद सुरक्षा कर्मियों ने इस शख्स को मार गिराया है। हालांकि उस वक्त फारूक अब्दुल्ला अपने घर पर मौजूद नहीं थे।