लोक संगीत भारतीय संस्कृति की जड़ों की ओर ले जाता है : तुलसी कुमार

मुंबई (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – गायिका तुलसी कुमार ने गढ़वाली लोक गीत रिलीज किया है। तुलसी ने कहा कि उन्हें लगता है कि लोक संगीत लोगों को भारतीय संस्कृति की जड़ों की ओर ले जाता है। तुलसी का हाल ही में गीत ‘ता चुमा’ रिलीज हुआ है जिसे उन्होंने जुबिन नौटियाल के साथ मिलकर गाया है। इसे आदित्य देव ने कंपोज किया है। यह मूल रूप से नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा लिखित और कंपोज किया प्रसिद्ध गढ़वाली गीत है।

गीत का यह नया संस्करण टी-सीरीज के ‘इलेक्ट्रो फोक’ संगीत श्रृंखला का हिस्सा है। यह गीत श्रृंखला के दूसरे एपिसोड का हिस्सा है। तुलसी ने एक बयान में कहा, “मैं इस श्रृंखला का हिस्सा बनकर बेहद गर्व महसूस कर रही हूं। लोक संगीत हमें अपनी संस्कृति की जड़ों की तरफ वापस ले जाता है। गढ़वाली लोक गीत ‘ता चुमा’ को लेकर मुझे लगता है कि लोग लोक संगीत से और अधिक जुड़ाव महसूस करेंगे।” उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि ‘इलेक्ट्रो फोक’ लोक संगीत को पेश करने और भारत की संस्कृति की ओर वापस जाने का एक शानदार मंच है।”