जब बहुत सालों बाद मिले दो पुराने यार…

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – अगर एक दोस्त राजनितिक समाज सुधारक में हो और दूसरा प्रशासन में तो अक्सर ऐसे दोस्ती में दरार आ जाती है। लेकिन पिंपरी चिंचवड़ से एक ऐसी दोस्ती का मिसाल सामने आया है। जो बिल्कुल अलग है, जी हां हम बात कर रहे है सिक्कम के पूर्व राज्यपाल श्रीनिवास पाटील और पूर्व नगरसेवक व सामाजिक कार्यकर्ते विठोबा लांडें के बारे में। दोनों की बहुत पुरानी दोस्ती है। दोनों कई सालों बाद मिले और पुराने यादों को ताजा किये।

श्रीनिवास पाटील जब पिंपरी-चिंचवड नगरपालिका के पूर्व आयुक्त थे तब विठोबा लांडे नगरसेवक थे। शहर के सामाजिक कामों पर विठोबा लांडे सवाल खड़े करते थे और प्रशासन के रूप में श्रीनिवास पाटील काम कर उसका जबाब देते थे। इन सब के बावजूद दोनों में काफी अच्छी दोस्ती बनी रहती थी। कभी-कभी दोनों अपने-अपने काम के लिए एक दूसरे पर कागजी करवाई भी करते थे, लेकिन दोनों के दोस्ती में कभी दरार नहीं आयी।

विठोबा लांडे के सामाजिक कार्य को आगे बढ़ाते हुए उनके पुत्र विलास लांडे और बहु मोहिनी लांडे इन दम्पति को महापौर बनने का सम्मान मिला। सच में ऐसा मौका बहुत कम ही लोगों को मिलता है जहां एक ही घर में दो-दो महापौर बनते है। इतने साल होने के बावजूद दोनों के दोस्ती आज भी बरकरार है। पूर्व आयुक्त और नगरसेवक इन दोनों की दोस्ती लोगों के लिए एक मिसाल है।

हाल ही में श्रीनिवास पाटील पिंपरी-चिंचवड़ में आये थे। वो अपने पुराने दोस्त विठोबा लांडे से मिले और उनसे उनके स्वास्थ की जानकारी ली। बहुत दिन बाद मिले दोनों दोस्तों ने काफी समय तक बातचीत की। बातचीत के दौरान पुराने यादें भी ताजा कर लिए। इस दौरान दोनों ने शहर के विकास के बारे काफी सारी चर्चा की। एक राज्य के पूर्व राज्यपाल अपने एक पुराने दोस्त से मिलने आये और खूब सारी बातचीत की। इतनी पुरानी दोस्ती का ये पल देखकर लोगों के होश उड़ गए। इस दौरान लोगों ने कहा कि “दोस्ती हो तो ऐसी”

इस बारे में पूर्व विधायक विलास लांडे ने बताया कि मेरे पिता और श्रीनिवास पाटील के बिच लोगों को ईर्ष्या पैदा करने वाली दोस्ती है। सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले मेरे पिता राजनीति से कोसो दूर है। इस वजह से कुछ लोग अक्सर पूछते है कि विठोबा लांडे ने क्या कमाया? इस पर विलास ने कहा कि श्रीनिवास पाटील ने मेरे पिता से मिलकर जो दोस्ती दिखाया है वही मेरे पिता ने जीवन में कमाया है।