लोणीकालभोर में एमआईटी के 100 से ज्यादा विद्यार्थियों को हुआ फूड पाइजनिंग

– विश्वराज हॉस्पिटल में भरती विद्यार्थी
– गुलाब जामुन खाने की वजह से हुआ फूड पाइजनिंग
लोणी कालभोर स्थित एमआईटी कॉलेज के 100  से ज्यादा विद्यार्थी फूड पाइजनिंग के शिकार हुए। जिसमें से कुछ विद्यार्थियों की हालत गंभीर होने की वजह से 16 विद्यार्थियों को आईसीयू में रखा गया। यह सभी विद्यार्थी लोणी कालभोर में एमआईटी कॉलेज के स्टूडेंट हैं।  सभी विद्यार्थियों को इलाज के लिए तुंरत विश्वराज हॉस्पिटल में भरती कराया गया था। सूत्रों की मानें तो कल दोपहर चार बजे के करीब विद्यार्थियों की तबीयत बिगड़ने लगी थी, विद्यार्थियों को उल्टी, जुलाब की शिकायत होने लगी थी। विद्यार्थियों की बिगड़ती हालत को देखते हुए तुरंत हॉस्पिटल में भरती कराया। यह खबर इलाके में हवा की तरह फैल गई थी, हालांकि मीडिया को भी इस खबर की भनक लगी, पर मीडिया को किसी भी तरह की जानकारी कॉलेज और हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा दिए जाने से इंकार किया गया।
[amazon_link asins=’024125597X,1419723901,1623152615′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f005e2d2-ab49-11e8-b1f1-75ba7a520a1d’]
विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार दोपहर को कैंटीन का खाने के बाद यह तकलीफ हुई, खाने में गुलाब जामुन खाने के बाद से विद्यार्थियों को जुलाब, उल्टी की शिकायत होने लगी। शुरुवात में चार से पांच विद्यार्थियों को यह शिकायत हो रही थी, उसके बाद धीरे धीरे यह संख्या बढ़ते बढ़ते 100 के पास पहुंच गई. अबतक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है कि कितने बच्चे फूड पाइजनिंग के शिकार हुए हैं। सूत्रों की माने तो जनरल वॉर्ड में 80 और आईसीयु वॉर्ड में 16 बच्चों को रखा गया है।  घटना की जानकारी मिलते ही विद्यार्थियों के अभिभावक भी हॉस्पिटल में पहुंच गए। इस घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई।