अब मल्टीप्लेक्स में भी ले जा सकेंगे खाद्य पदार्थ

1 अगस्त से एक ही रेट पर मिलेगी सामग्री

नागपुर | समाचार ऑनलाइन

मल्टीप्लेक्स में खाद्य पदार्थों की कीमत का दर आसमान छू रहा है। बाहर 5 रुपए में मिलने वाले पॉपकॉर्न मल्टीप्लेक्स में 250 रुपए में बेचा जाता है। लगातार बढ़ रहे दाम के खिलाफ हाल ही में मनसे कार्यकर्ताओं आंदोलन किया था। लेकिन महाराष्ट्र के मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में बाहर का खाना ले जाने पर अब कोई रोक नहीं रहेगी। 1 अगस्त से सभी खाद्य पदार्थों पर एक जैसी ही एमआरपी रहेगी। राज्यमंत्री रवींद्र चव्हाण ने शुक्रवार को नागपुर में चल रहे मॉनसून सत्र में विधान परिषद में इस बात की जानकारी दी। विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे के प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने सदन को बताया कि 1 अगस्त से सिनेमाघरों के लिए खाद्य पदार्थो को एमआरपी पर बेचना अनिवार्य कर दिया गया है। किसी भी खाद्य पदार्थ के लिए एमआरपी से ज्यादा पैसे नहीं लिए जा सकते। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सिनेमाघरों में बाहर का खाना लेकर जाने पर किसी भी तरह की कोई भी पाबंदी नही लगायी जायेगी और रोकने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

उच्च न्यायालय के सवाल

मल्टीप्लेक्स में खाद्य पदार्थ की दर इतनी ज्यादा क्यों वही बाहर के खाने लाने में पाबंदी क्यों? मुंबई सहित राज्य भर के मल्टीप्लेक्स, थिएटरो में बेचे जाने वाले खाद्य पदार्थ के दरों में इतनी ज्यादा वृद्धि क्यों? बाहर का खाना मल्टीप्लेक्स में लाना मना वही अंदर निजी व्यवसायी को खाद्य पदार्थ को बेचने का परमिशन किसने दिया ? ऐसे कई सवाल उच्च न्यायालय ने रखे है।