शिर्डी में भक्तों का जमावड़ा, साईं बाबा के दिखने की अफवाह

दो दिन से बंद नहीं हुए मंदिर के कपाट

अहमदनगर | समाचार ऑनलाइन

शिर्डी के साईं बाबा मंदिर में साई बाबा के दिखने की अफवाह फैलने से वहां भक्तों की भीड़ लग गयी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार रात से मंदिर के कपाट बंद नहीं हुए हैं। भक्तों का लगातार आना जारी है। लोगों का कहना है कि, मंदिर की दीवार पर साईं बाबा की तस्वीर उभर आई है। जैसे ही यह अफवाह फैली, जिसके बाद से भक्तों व लोगों की भीड़ लग गयी है।

शिर्डी साईं बाबा का मंदिर महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित है। इस मंदिर में हर दिन देश-विदेश से करीब 25 हजार श्रद्धालु आते हैं। बुधवार रात को यह अफवाह फैली कि, मंदिर की एक दीवार पर साईं बाबा का चेहरा उभर आया है। जिसके बाद से श्रद्धालु की भीड़ उमड़ पड़ी। कुछ श्रद्धालु तो भावुक होकर रोने भी लगे।

बुधवार से शुक्रवार तक मंदिर में बड़ी तादाद में श्रद्धालु जमा हुए। जिससे मंदिर का दरवाजा बंद नहीं हुआ है। लोग दर्शन करने के साथ-साथ तस्वीरें और विडियो भी बना रहे हैं। शिर्डी में साईं बाबा के भक्तों की विशाल जनसंख्या है। यहां साईं बाबा की मूर्ति सोने के सिंहासन पर स्थापित है।