दिघी में पहली बार गैरकानूनी कंस्ट्रक्शंस मामले में केस दर्ज

दिघी : समाचार ऑनलाइन  – गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन करने वालों के खिलाफ मनपा ने फौजदारी केस दर्ज किया है. एक तरफ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन को नियमित करने का आश्‍वासन दे रहे हैं वही दूसरी तरफ शहर में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है उनके नाम अनिल मनोहर मेटांगे, नम्रता देवेंद्र पाटिल, सचिन भीमराव लांडे व अतुल खडसे हैं. इन सभी के खिलाफ दिघी पुलिस स्टेशन में नगररचना अधिनियम 1966 की धारा 52 व 53 के अनुसार केस दर्ज किया गया है. इस प्रकरण में मनपा अधिकारी अनिल देवराम शिंदे ने शिकायत दर्ज कराई है.

इससे पहले इन चारों को मनपा ने 21 अक्टूबर को नोटिस भेजा था. नोटिस में संबंधित गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन को 3 नवंबर तक गिराने का आदेश दिया गया था. लेकिन नोटिस के बावजूद इन लोगों ने कंस्ट्रक्शन नहीं गिराया. इसके बाद ही इन लोगों के खिलाफ दिघी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया है.

वहीं दूसरी तरफ सभी गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन को रेगुलर कराए जाने का राजनीतिक आश्‍वासन दिए जाने से मनपा कार्रवाई को लेकर भ्रम की स्थिति में है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा गैरकानूनी कंस्ट्रक्शंस को गैरकानूनी मानने से मनपा ने केस दर्ज करने की शुरुआत की है. मनपा पहले केवल नोटिस भेजा करती थी लेकिन उसके तहत केस दर्ज करने की कार्रवाई नहीं होती थी. अब हो रही है. एक तरफ मुख्यमंत्री लोगों को घरों के रेगुलर होने का आश्‍वासन दे रहे हैं तो दूसरी तरफ मनपा ऐसे लोगों के खिलाफ केस दर्ज करा रही है.