पांच महीने में पहली बार सेंसेक्स पहुंचा 36000 के पार

मुंबई। समाचार ऑनलाइन

देश के शेयर बाजार में मंगलवार को भारी बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 135 अंकों की उछाल के साथ 36068 के स्तर पर पहुंच गया। 1 फरवरी के बाद पहली बार सेंसेक्स ने 36000 का स्तर पार किया है।जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 49.85 अंकों की बढ़त के साथ 10902.75 पर खुला।

बाजार के जानकारों की मानें तो आईटी कंपनी टीसीएस के रिजल्ट के पहले और पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से घरेलू स्टॉक मार्केट में यह तेजी देखने को मिल रही है। इस कारण आईटी और बैंक स्टॉक्स में खरीददारी दिख रही है। कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी है।
गौरतलब है कि सोमवार को सेंसेक्स 277 अंकों की मजबूती के साथ 35935 के स्तर पर और निफ्टी 80 अंकों की तेजी के साथ 10853 के स्तर पर बंद हुआ था।

डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे कमजोर
मंगलवार को रुपये की कमजोर शुरुआत हुई। मार्केट में अनुमान लगाया जा रहा था कि सोमवार की तरह रुपया थोड़ा बेहतर रहेगा। लेकिन कारोबार के दौरान रुपया 12 पैसे कमजोर होकर 68.84 प्रति डॉलर पहुंच गया। सुबह बाजार के खुलते ही रुपए की ओपनिंग 1 पैसे कमजोरी के साथ हुई थी। इसके पहले सोमवार को रुपया 15 पैसे मजबूत होकर 68.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।