बहुमत के लिए भाजपा विधायकों की पत्नियों को कर रही फोन?

बेंगलुरु: कर्नाटक में बहुमत साबित करने के लिए भाजपा पर विधायकों की पत्नियों को फ़ोन करने का आरोप लगा है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा उसके विधायकों की पत्नियों को फोन करके कह रही है कि अपने पतियों को येदियुरप्पा को वोट देने के लिए मनाएं। इसके एवज में पति विधायकों को मंत्री पद और 15-15 करोड़ रुपये का ऑफर दिया जा रहा है।  साथ ही कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया है कि येदियुरप्पा के बेटे ने उसके दो विधायकों को किसी होटल में बंधक बना रखा है।

आज शाम 4 बजे होने वाले बहुमत परीक्षण से पहले कांग्रेस नेता वीएस उगरप्पा ने कहा है कि भाजपा के बीवाई विजयेंद्र की तरफ से उनके विधायकों की पत्नियों को फोन कर खरीद-फरोख्त का ऑफर दिया गया है। कांग्रेस के दो विधायक आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा अभी भी गायब हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा विधायक जी सोमशेखर रेड्डी इन दो विधायकों के साथ हैं। उधर, पुलिस लापता विधायक को ढूंढने के लिए बेंगलुरु के गोल्डफिंच होटल पहुंच गई है।