एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस स्टेशन पहुंची पूर्व CM राबड़ी देवी और बहू ऐश्वर्या, ऐश्वर्या ने कहा-बाल खींचकर घर से बाहर निकाला   

समाचार ऑनलाइन- हालाँकि लालूप्रसाद यादव के घर में लंबे समय से बहू ऐश्वर्या को लेकर जारी खटपट खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. शादी के कुछ ही महीनों बाद तेजप्रताव ने ऐश्वर्या से तलाक लेने के लिए कोर्ट में आवेदन कर दिया, वहीं ऐश्वर्या ने तेजप्रताप पर कई संगीन आरोप लगाए थे. लालू परिवार में जारी यह गृह कलह समय के साथ और गहरा हो गया है. अब सास-बहू दोनों एक-दूसरें के खिलाफ रविवार को पुलिस थाने पहुंच गई.

'बहू ऐश्वर्या मुझे प्रताड़ित करती थी', राबड़ी देवी ने पुलिस से की शिकायत

ऐश्वर्या की सास और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी की नेता राबड़ी देवी ने अपनी बहू पर आरोप लगाया है कि, मेरी बहू ऐश्वर्या राय ने मुझे प्रताड़ित किया था. वहीं, दूसरी ओर ऐश्वर्या राबड़ी देवी और पति तेज प्रताप यादव पर प्रताड़ना का आरोप लगा चुकी हैं.

'बहू ऐश्वर्या मुझे प्रताड़ित करती थी', राबड़ी देवी ने पुलिस से की शिकायत

मिली जानकारी के अनुसार राबड़ी देवी और ऐश्वर्या ने एक-दूसरे के खिलाफ पटना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इससे पहले भी सितंबर में ऐश्वर्या ने लालू परिवार पर बुरे व्यवहार का आरोप लगा चुकी है.

अपनी FIR में ऐश्वर्या ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिसमें तेज प्रताप यादव, उनकी बहन मिसा भारती, राबड़ी देवी सहित दो सुरक्षा गार्ड के नाम शामिल हैं. ऐश्वर्या ने अपनी शिकायत में राबड़ी देवी और मीसा भारती पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. ऐश्वर्या बताया कि राबड़ी ने उनके बाल खींचकर, घर से निकाल दिया था और मारपीट भी की थी. इन सब में दो महिला सुरक्षार्किमयों ने भी राबड़ी का साथ दिया था. साथ ही उनका मोबाईल फोन भी ले लिया गया था.

'बहू ऐश्वर्या मुझे प्रताड़ित करती थी', राबड़ी देवी ने पुलिस से की शिकायत

साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए यह भी खुलासा किया है कि, उन्हें घर पर खाना तक नहीं दिया जाता. उन्होंने कहा कि, “किचन में जाने को भी नहीं मिलता इसलिए उनका खाना उनके मायके से भेजा जाता है और उस खाने को भी उन्हें खुद ही लेने जाना पड़ता है. घर का कोई और उस खाने को बाहर से अंदर तक नहीं लाता.”

उक्त मामले की पुष्टि करते हुए पटना के महिला पुलिस स्टेशन की एसएचओ आरती कुमारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, ऐश्वर्या ने अपने पति, सास और ननद के खिलाफ टॉर्चर करने और दहेज मांगने की शिकायत दर्ज कराई है. वही राबड़ी देवी के आवास पर तैनात 2 सुरक्षाकर्मी पर भी मामला दर्ज किया गया है.

इस बीच, ऐश्वर्या द्वारा पुलिस में शिकायत किए जाने के बाद राबड़ी देवी ने भी पटना के सचिवालय पुलिस स्टेशन में बहू ऐश्वर्या के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि लालू यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पिछले साल मई 2018 में ऐश्वर्या से विवाह किया था. लेकिन 6 महीने बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आना शुरू हो गई. इसके बाद तेज प्रताप ने तलाक के लिए याचिका दायर कर दी थी, जो कि अभी कोर्ट में लंबित है.

बता दें कि ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका रॉय भी आरजेडी नेता और MLA हैं. वे तेजप्रताप को एक पागल लड़का बता चुके हैं.

visit : punesamachar.com