हीटर का शॉक लगने से स्कूली छात्र की मौत

पिंपरी। संवाददाता : स्नान के लिए लगाए गए हीटर में गलती से हाथ लगने से बिजली का जोरदार झटका लगने के चलते एक 14 साल के स्कूली छात्र की मौत हो गई। रविवार की सुबह खेड़ तालुका स्थित सांगुडी में यह घटना घटी। इसमें मरनेवाले छात्र का नाम उत्कर्ष सुधीर भसे (14, निवासी सांगुडी, खेड, पुणे) है। वह देहु स्थित जगद्गुरू इंग्लिश मीडियम स्कूल की सातवीं कक्षा में पढ़ रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को छुट्टी रहने से उत्कर्ष देरी से जगा। नींद से जागने के बाद वह स्नान के लिए बाथरुम में गया और पानी गरमाने के लिए हीटर शुरू किया। हीटर शुरू होने के बाद गलती से उसका हाथ हीटर से छू गया। नतीजन उसे बिजली का जोरदार झटका लगा और बाथरूम में ही गिर गया। उसके घरवालों ने उसे तत्काल करीबी अस्पताल में दाखिल किया लेकिन इलाज से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।