महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए 1 लाख 1 रुपए का दान

मुंबई : ऑनलाइन टीम – महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि को 1 लाख 1 रुपए की राशि का चेक सौंपा है। हालांकि देवेंद्र फड़नवीस से पहले कई देश और दुनिया से राम मंदिर निर्माण के लिए काफी सहयोग राशि मिल चुकी है। श्रीपंचायती अखाड़ा निरंजनी के श्रीमहंत और मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए गत दिनों 21 लाख रुपये दिए थे।

राम मंदिर के लिए देश और दुनिया से सहयोग राशि मिलने का सिलसिला जारी है। फड़नवीस का कहना है कि अब ज्यादा समय विपक्ष में नहीं रहेंगे, लेकिन जब तक विपक्ष में हैं, सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाते रहेंगे। बात विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर की पुस्तक ‘वर्ष भर का लेखा-जोखा’ का लोकार्पण करते हुए उन्होंने कहा कि हाल में ग्राम पंचायतों के चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई है। अब हमें बड़े काम करके दिखाने हैं। जब तक विपक्ष में हैं, तब तक सत्ता का विचार भी दिमाग में नहीं लाना चाहिए। सिर्फ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की आवाज बनकर काम करना है।