सभागृह में हाथ उठाने पर पूर्व महापौरों को बोलने का मौका मिले

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन

पिंपरी चिंचवड़ मनपा में पूर्व महापौरों की बैठक संपन्न

सत्ता परिवर्तन के बाद से पिंपरी चिंचवड़ मनपा के कामकाज में काफी तब्दीलियां आयी है। मनपा के सभागृह में नगरसेवकों खासकर विपक्ष के सदस्यों को उनकी बात रखने का मौका नहीं दिया जाता। यह शिकायत अक्सर की जाती है। बुधवार को मनपा मुख्यालय में भूतपूर्व महापौरों की बैठक में भी यह मुद्दा उठाया गया। कम से कम सभागृह में हाथ उठाकर अनुमति मांगने पर अपनी बात रखने का मौका देकर भूतपूर्व महापौरों का मान रखा जा सकता है, ऐसी प्रतिक्रिया एक पूर्व महापौर ने व्यक्त की।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’73601192-c18f-11e8-bbdc-253b2cd23100′]
पिंपरी चिंचवड़ शहर के विकास और सुशासन के लिए भूतपूर्व महापौरों के अनुभव और मार्गदर्शन हासिल करने के उद्देश्य से यह बैठक बुलाई गई थी। बीते कुछ सालों में पूर्व महापौरों की बैठक की परंपरा खंडित कर दी गई थी। हांलाकि सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा इसे पुनः शुरू किया है। भाजपा के पहले महापौर नितिन कालजे की पहल में पहली बैठक के बाद आज मौजूदा महापौर राहुल जाधव की अगुवाई में फिर एक बार भूतपूर्व महापौरों की बैठक बुलाई गई थी। इसमें शहर के अब तक के 24 में से मात्र 9 पूर्व महापौर मौजूद रहे। जाधव नगरी के 25वें महापौर हैं।

टाटा मोटर्स का पुणे में 25% बिक्री में वृद्धि का रिकॉर्ड

[amazon_link asins=’B01CZWOG3M,B00KR9NYQG’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’850fd003-c18f-11e8-929c-777230f2351e’]
इस बैठक में पूर्व महापौर ज्ञानेश्वर लांडगे, रंगनाथ फुगे, कविचन्द भाट, आरएस कुमार, संजोग वाघेरे, अनिता फरांदे, डॉ वैशाली घोडेकर, अपर्णा डोके, नितिन कालजे के साथ अतिरिक्त आयुक्त दिलीप गावड़े, मुख्य स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल रॉय आदि उपस्थित थे। इस बैठक में पूर्व महापौरों के मान- सम्मान के मुद्दे पर चर्चा के दौरान डॉ वैशाली घोडेकर ने यह कहकर सभी का ध्यानाकर्षित किया कि, सभागृह में हाथ उठाकर अनुमति मांगने पर पूर्व महापौरों को अपनी बात रखने का मौका तो दिया जा ही सकता है। ज्ञात हो कि घोडेकर पूर्व महापौर और राष्ट्रवादी कांग्रेस की मौजूदा नगरसेविका हैं।

[amazon_link asins=’B06XKS4WLT,B0751LYPY3′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a92a8452-c18f-11e8-b7fa-830355450be2′]
बैठक में पूर्व महापौर फरांदे ने शहर में मनपा का अपना कैंसर हॉस्पिटल शुरू करने और इसके लिए 2 एकड़ जमीन आरक्षित रखने व निजी संस्था के जरिए उसके कार्यान्वन की जरूरत बताई। कविचन्द भाट ने पूर्व महापौरों के लिए मनपा के समारोहों में पहली कतार आरक्षित रखने और स्टेज पर उनके एक प्रतिनिधि को आमंत्रित करने सूचना दी। अपर्णा डोके ने सावित्रीबाई फुले स्मारक के पास की इमारत में महिलाओं के लिए प्रशिक्षण, लघु उद्योग, वाचनालय, प्रतियोगिता परीक्षा केंद्र शुरू करने के साथ ही शहर में फैल रहे स्वाइन फ्लू, डेंगू की रोकथाम की मांग की। आरएस कुमार ने जलापूर्ति की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताते हुए पवना बांध पाइपलाइन परियोजना और भामा आसखेड़ बांध से पानी लाने की योजना जल्द शुरू करने की गुजारिश की। ज्ञानेश्वर लांडगे ने पशुओं के लिए अस्पताल और रंगनाथ फुगे ने मेट्रो परियोजना निगड़ी तक बढ़ाने व बीआरटी लेन में निजी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की सलाह दी।

केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय : चीनी उद्योग के लिए 5500 करोड़ का पैकेज जारी