पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत नाज़ुक: जे.पी. नड्डा

एम्स पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाना हाल

पुणे समाचार ऑनलाइन

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देखने के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित एम्स पहुंचे। करीब 45 मिनट से ज्यादा समय तक वहां रूककर मेडिकल कंडीशन की जानकारी ली। दरअसल पिछले दो महिनों से अटल बिहारी वाजपेयी का इलाज जारी है लेकिन मंगलवार से उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। उन्हें वेंटिलेटर में रखा गया है।

बता दें कि 93 वर्षीय अटल बिहारी वाजपेयी डिमेंशिया नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और 2009 से ही व्हीलचेयर पर हैं। वे बीते 11 जून से अस्पताल में भर्ती हैं। प्रधानमंत्री मोदी कई बार वाजपेयी को देखने एम्स जा चुके हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत कई हस्तियों ने एम्स जाकर वाजपेयी की सेहत का हाल जाना।

लेकिन इसी दरम्यान DD न्यूज़ (केंद्र सरकार द्वारा प्रमाणित) ने खबर चलायी की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया है इसी खबर को देखते हुए पुणे समाचार ने यह खबर दी थीकी अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन हो गया है ,लेकिन कुछ ही देर में ही DD न्यूज़ ने यह खबर को फैलने से रोक दिया । इस खबर के लिए पुणेसमाचार की तरफ से माफ़ी।