कर्नाटक में पूर्व प्रधानमंत्री  एच. डी. देवेगौड़ा के साथ उनके पोते की हुई शर्मनाक हार 

बेंगलुरु : समाचार ऑनलाईन  – लोकसभा चुनाव के नतीजों में कई दिग्गज नेताओं के  रिश्तेदार को  हार का मुंह देखना पड़ा है । इनमे मावल लोकसभा सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  अध्यक्ष शरद पवार के  पार्थ पवार की हार चौंकाने वाली रही है । शरद पवार की ही तरह पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा के रिश्तेदार को भी हार का सामना करना पड़ा है । रिश्तेदार के साथ एच. डी. देवेगौड़ा की भी हार हुई है ।
एच. डी. कुमारस्वामी  के बेटे निखिल  कुमार स्वामी हारे 
जनता दल सेक्युलर के नेता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा पोते और कर्नाटक के मुख्यमंत्री  एच. डी. कुमारस्वामी  के बेटे निखिल  कुमार स्वामी मांड्या लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में थे । यहां निर्दलीय उम्मीदवार सुमालथा अंबरीश की चुनौती उनके सामने थी ।
सुमलथा अंबरीश ने चुनाव में दी मात 
गुरुवार को हुए काउंटिंग में सुमलथा अंबरीश ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया। काउंटिंग के आखिरी राउंड में सुमलथा अंबरीश को 7 लाख 3 हज़ार 6660 वोट मिला। जबकि निखिल कुमारस्वामी को 5 लाख 77 हज़ार 784 वोट ही मिले। इस तरह सुमलथा अंबरीश ने 1 लाख 58 हज़ार 876 वोटों से जीत हाशिल कर ली ।
देवगौड़ा परिवार को गुरुवार को हार का दोहरा झटका बर्दाश्त करना पड़ा. मांड्या से निखिल कुमारस्वामी  को हार का सामना करना पड़ा जबकि एच. डी. देवेगौड़ा को तुमकुर लोकसभा सीट से चुनाव में हार मिली ।   पूर्व प्रधानमंत्री  एच. डी. देवेगौड़ा कांटे की टक्कर में भाजपा के जी.एस. बसवराज ने धूल चटा दी । 13 हज़ार 339 वोटों से बसवराज जीते।