कड़े चुनावी मुकाबले में बारामती से राष्ट्रवादी की सुप्रिया सुले को मिली जीत

पुणे : समाचार ऑनलाईन  – राज्य में जिस एक सीट पर सबकी नजर टिकी थी उस बारामती लोकसभा सीट पर जोरदार कड़े मुकाबले में राष्ट्रवादी कांग्रेस की सुप्रिया सुले ने जीत दर्ज की है। उन्होंने इस चुनाव में जीत दर्ज करके लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक बना ली है। कड़े मुकाबले में कांचन कुल ने सुप्रिया सुले काफी अच्छी टक्कर दी। सुले बारामती के इंदापुर से अंतिम राउंड तक बढ़त मिली जबकि कुल को दौंड, पुरंदर, खडकवासला और वगेइरी की  तरह भोर से मतदाताओं का अच्छा साथ मिला।

पहले राउंड में सुले को दौंड, पुरंदर और खडकवासला में कुल की तुलना में कम वोट मिले। इसके बाद अगले पांच राउंड में सुप्रिया सुले दौंड में आगे निकल गई। 12वें राउंड में सुले दौंड में केवल 2 वोटों से बढ़त हासिल की। 14वें राउंड में सुले 4762 वोटों से खडकवासला में पीछे रही। 15वें राउंड में फिर से सुले आगे निकल गई। 16वें राउंड में उन्हें दौंड में केवल 40 वोटों की बढ़त हासिल हुई। जबकि खडकवासला में वह पीछे रह गई।

बारामती में सुप्रिया सुले के कार्यों की जीत : विधायक दत्तात्रय भरणे
इंदापुर के विधायक दत्तात्रय भरणे ने कहा कि बारामती संसदीय क्षेत्र में सुप्रिया सुले ने जो विकास कार्य किए, यह जीत उसी का प्रमाण है। मतदाताओं का उन पर और उनके कार्यों पर पूरा विश्वास है। जन सामान्य को केंद्र बिंदू में रखकर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने जो सामाजिक-शैक्षणिक व ग्रामीण भागों में आर्थिक विकास के कार्य किए हैं। जनता ने उन कार्यों का समर्थन किया है। आगे भी बारामती लोकसभा क्षेत्र के लोग सुप्रिया सुले के साथ रहेंगे।

बारामती लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार : नवनाथ पडलकर (वंचित आघाड़ी के उम्मीदवार व नेता)
वंचित आघाड़ी के उम्मीदवार व नेता नवनाथ पडलकर ने कहा कि हमारी पार्टी नई है। मैंने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा है। बावजूद इसके हमारी पार्टी को अच्छे वोट मिले हैं। हमारे प्रयास कम पड़ गए। कुछ गलतियां भी हुई होगी। पार्टी की बैठक में उसे ठीक करने पर विचार किया जाएगा। जनता का फैसला हमें स्वीकार है। अब विधानसभा चुनाव की तैयारी करेंगे और जनता के पास जाएंगे।