मावल में शिवसेना की हैट्रिक; श्रीरंग बारणे लगातार दूसरी बार जीते

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पुणे और रायगढ़ जिले तक फैले मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र पर अपना वर्चस्व कायम रखने के साथ शिवसेना ने हैट्रिक दर्ज की है। पार्टी के मौजूदा सांसद श्रीरंग बारणे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रत्याशी पार्थ पवार को दो लाख 15 हजार 913 वोटों से हराकर लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए। पार्थ पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस के हाइकमान शरद पवार के पोते और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पुत्र हैं। इस लोकसभा चुनाव से पवार परिवार की तीसरी पीढ़ी राजनीति में पदार्पण करने जा रही थी मगर उसे करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
गत दस सालों से मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र पर शिवसेना का कब्जा है। पिंपरी चिंचवड़ गढ़ रहने के बावजूद राष्ट्रवादी कांग्रेस को यहां कभी सफलता नहीं मिल सकी है। लगातार तीसरे लोकसभा चुनाव में भी राष्ट्रवादी को यहां से करारी शिकस्त मिली है। इस चुनाव में शिवसेना सांसद श्रीरंग बारणे का मुकाबला राष्ट्रवादी के प्रत्याशी पार्थ पवार के साथ था। अगर पार्थ प्रत्याशी रहते हैं तो वर्चस्व रहने के बावजूद केवल स्थानीय नेताओं की गुटबाजी से मिलने वाली नाकामी दूर हो जाएगी। पिंपरी चिंचवड़ और मावल तालुका में स्थानीय नेताओं की एकजुटता और रायगढ़ जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में शेकापा की ताकत राष्ट्रवादी को जीत दिला सकती है। यह कयास लगाए जा रहे थे, मगर वह पूरी तरह से गलत साबित हुआ।
मावल की रणभूमि में शिवसेना के श्रीरंग बारणे, राष्ट्रवादी कांग्रेस के पार्थ पवार और वंचित बहुजन आघाडी के राजाराम पाटिल समेत 21 प्रत्याशी अपना नसीब आजमा रहे थे। बालेवाडी स्टेडियम में सुबह आठ बजे से मतगणना प्रारंभ हुई। पहले राउंड से बारणे बढ़त बनाए हुए थे जो आखिरी 29वें राउंड तक कायम रही। तकरीबन हर विधानसभा चुनाव क्षेत्र से उन्हें बढ़त मिली है। 29वें राउंड में बारणे को सात लाख 18 हजार 950 वोट मिले। पार्थ पवार को पांच लाख तीन हजार 375 वोट मिले। वहीं वंचित बहुजन आघाडी के राजाराम पाटिल को मात्र 75 हजार 713 वोटों पर संतोष जताना पड़ा। दो लाख 15 हजार 913 वोटों की बढ़त के साथ बारणे ने जीत दर्ज की। इस जीत के बाद शिवसेना और भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में जीत का जश्न मनाया।
15548 वोटरों ने दबाया नोटा
रात नौ बजे के करीब मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र के अंतिम नतीजे सामने आ गए। इसमें शिवसेना- भाजपा महायुति के श्रीरंग बारणे को कुल सात लाख 663 वोट मिले और राष्ट्रवादी कांग्रेस- कांग्रेस महागठबंधन के पार्थ पवार को पांच लाख चार हजार 750 वोट मिले। वंचित बहुजन आघाडी के राजाराम पाटिल को 75 हजार 954 वोट मिले। वहीं निर्वाचन क्षेत्र के 15 हजार 548 वोटरों ने 21 में से किसी भी प्रत्याशी को अपने वोट के काबिल नहीं समझा। पोस्टल वोटिंग और कर्जत विधानसभा क्षेत्र राष्ट्रवादी के प्रत्याशी को छह में से किसी भी विधानसभा चुनाव क्षेत्र से बढ़त नहीं मिली है।
पनवेल विधानसभा
श्रीरंग बारणे- 160385
पार्थ पवार- 105727
राजाराम पाटिल- 15926
कर्जत विधानसभा
श्रीरंग बारणे- 83996
पार्थ पवार- 85846
राजाराम पाटिल- 7941
उरण विधानसभा
श्रीरंग बारणे- 89587
पार्थ पवार- 86699
राजाराम पाटिल- 5112
मावल विधानसभा
श्रीरंग बारणे- 105272
पार्थ पवार- 83445
राजाराम पाटिल- 11731
चिंचवड़ विधानसभा
श्रीरंग बारणे- 176475
पार्थ पवार- 79717
राजाराम पाटिल- 17209
पिंपरी विधानसभा
श्रीरंग बारणे- 103235
पार्थ पवार- 61941
राजाराम पाटिल- 17794