पौने पांच लाख नगद कॅशियर ने की गायब

पुणे समाचार

येरवडा स्थित थॉमस कुक इंडिया प्रा. लि. कंपनी के कॅशियर ने विदेशी करेंसी सहित नगद रकम चुराए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में येरवडा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है।

अमोल डहाके (40, कोंढवा) ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवायी है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार अमोल डहाके यह थॉमस कुक इंडिया प्रा. लि. कंपनी के कार्यकारी प्रबंधक हैं। उनकी कंपनी अलग अलग देश की करेंसी बदलकर देने का काम करती है। 19 जून को उनकी कंपनी के कॅशियर ने युएस डॉलर, ब्रिटेन पाऊंड, युरो, जपानयेन, कैनडा डॉलर, ऑस्ट्रेलिया डॉलर ऐसी करेंसी और नगद कुल मिलाकर 4 लाख 75 हजार 619 रुपए लेकर चंपत हो गया। आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक लोहार कर रहे हैं।