पार्किंग के लिए चर्होली और डुडूलगांव की साढ़े चार एकड़ जमीन पीएमपीएमएल को ट्रांसफर

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – पिंपरी-चिंचवड़ शहर को पब्लिक ट्रांसपोर्ट उपलब्ध कराने वाली पीएमपीएमएल के डिपो में बसों की पार्किंग के लिए जगह उपलब्ध नहीं है। इसलिए शहर की सड़कों पर सैकड़ों बर्सो को पार्क करना पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के भूमि व जिंदगी विभाग ने पीएमपी के बसों की पार्किंग के लिए चर्होली में 3।5 एकड़ और डुडूलगांव  के जकात नाके की एक एकड़ सहित साढ़े चार एकड़ जमीन पीएमपीएमएल को ट्रांसफर की है।
पीएमपीएमएल पुणे मनपा और पिंपरी-चिंचवड़ मनपा क्षेत्र के 20 किलोमीटर के दायरे में पब्लिक ट्रांसपोर्ट उपलब्ध कराती है। फिलहाल पीएमपीएमएल के पास 1450 और किराये की 662 सहित कुल 2112 बसें हैं। इन बसों की पार्किंग की सुविधा के अलावा देखभाल-दुरुस्ती के लिए बस डिपो की जरूरत है। पीएमपीएमएल के पास पुणे मनपा क्षेत्र में 7 जबकि पिंपरी-चिंचवड़ में तीन कुल 10 बस डिपो हैं। जो बसों की संख्या को देखते हुए काफी कम है। 500 नई बसें भी पीएमपीएमएल के काफिले में शामिल होने वाली है। इन सारी बसों की पार्किंग के लिए पीएमपीएमएल के पास जगह कम पड़ रही हैं।
यही कारण है कि सैकड़ों बसों को सड़कों पर पार्क किया जा रहा है। इन वजहों से बसों के विभिन्न पार्ट्स की चोरी हो रही है, जिससे हो रहे नुकसान का आर्थिक बोझ पीएमपीएमएल पर पड़ रहा है। सार्वजनिक सुरक्षा की दृष्टि से सभी बसों की पार्किंग सुरक्षित जगहों पर होनी चाहिए। इसके अलावा देखभाल-दुरुस्ती के लिए भी जगह की जरूरत है। पीएमपीएमएल की तरफ से पिंपरी-चिंचवड़ मनपा से जगह की मांग की गई है। चर्होली में सर्वे नंबर 129 व 130 में साढ़े तीन एकड़ और डुडूलगांव जकात नाका की एक एकड़ जमीन पीएमपीएमएल को ट्रांसफर की गई है। यह जमीन 30 वर्षों के लिए पीएमपीएमएल को दी गई है। दोनों जमीन पर बस डिपो या बस स्टैंड बनाने का रास्ता साफ हो गया है।
पास केंद्र भी शुरू होगा
नागरिकों की मांग को देखते हुए चिखली में प्रायोगिक आधार पर 16 नवंबर से पास केंद्र शुरू किया जाएगा। चिखली क्षेत्र के नागरिकों, कामगारों, महिलाओं, विद्यार्थियों और व्यावसायियों ने यहां पास केंद्र खोलने की मांग की थी। इसी मांग के मद्देनजर पास केंद्र शुरू किया जा रहा है। प्रायोगिक आधार पर शुरू हो रहे इस पास केंद्र का समय सुबह साढ़े 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा।