गायों की खाल उतार रहे चार लोगों को नागरिकों ने पीटा, अस्पताल में भर्ती

भट्टूकलां (फतेहाबाद) : समाचार ऑनलाईन – क्षेत्र के गांव दैयड़ स्थित हड्डारोड़ी में गायों की खाल उतार रहे चार लोगों की ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद चारों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घायल होने के कारण चारों को भट्टू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया, जहां से उन्हें फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भेज दिया गया।

भट्टू निवासी सुभाष व देवीलाल, कागदाना निवासी अमन और चबरवाल निवासी सीताराम पिकअप गाड़ी में भट्टू गोशाला से दो गाय व एक बछिया का शव लेकर गांव दैयड़ की हड्डारोड़ी में पहुंचे। गांव के कुछ लोगों ने हड्डारोड़ी में पिकअप खड़ी देख अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद सभी एकत्रित होकर हड्डारोड़ी में गए। वहां पर मृत गाय की खाल उतारी जा रही थी।

यह देख ग्रामीण भड़क गए और उक्त लोगों की जमकर धुनाई कर दी। बाद में चारों को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद मामला सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिप भी वायरल कर दी गई। पुलिस ने चारों को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना मिलने पर धर्म जागरण जिला फतेहाबाद के संयोजक सरदार गोविन्द सिंह और जिला सहकारवा हरी ङ्क्षसह ग्रामीणों के साथ भट्टू थाने में पहुंचे।

पुलिस ने दैयड़ निवासी बंसीलाल की शिकायत के आधार पर उक्त चारों आरोपितों के खिलाफ धारा 13(1) हरियाणा गो रक्षा सरंक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मौके से बरामद मृतक पशुओं का पशु चिकित्सकों के बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट दो दिन बाद मिलेगी। सिविल अस्पताल फतेहाबाद में उपचाराधीन आरोपित देवीलाल, सुभाष, सीताराम व अमन ने बताया कि उन्होंने गोशाला भट्टूकलां से मृत पशुओं को उठाने का ठेका ले रखा है। वहीं गोशाला प्रबंधकों ने इससे इन्कार किया है।