ड्राइफ्रुट विक्रेता द्वारा अनेक लोगों के साथ धोखाधड़ी, एक गिरफ्तार

चतु:श्रृंगी पुलिस की कार्रवाई

पुणे : समाचार ऑनलाइन – सस्ते ड्राइफ्रुट बिक्री करते समय ग्राहकों से बिल की रकम कैश में न लेते हुए स्वॅप मशीन में क्रेडिट व डेबिट कार्ड स्वॅप करते हुए कार्ड की जानकारी लेकर अनेक लोगों के साथ धोखाधड़ी करने की घटना हुई थी। आरोपी द्वारा कार्डधारकों की कार्ड की जानकारी लेकर उनके क्लोन कार्ड तैयार कर अलग अलग एटीएम से पैसे निकाले। चतु:श्रृंगी पुलिस ने आरोपी की खोज करते हुए थेरगांव से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आज की गई है।

शहाबुद्दीन उर्फ बबलू महमूद खान को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में शंकरदत्त चरणदत्त जोशी ने इस मामले में चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार आरोपी बबलू खान ने बाणेर, पाषाण, बालेवाडी, औंध इलाके में आत्माराम ड्राइफ्रुट कंपनी के नाम से सस्ते ड्राइफ्रुट विक्री करता था। विक्री किए हुए माल के पैसे कैश में न लेते हुए कार्ड द्वारा लिया करता था। तैयार किए गए कार्ड द्वारा उसने दिल्ली के अलग अलग एटीएस सेंटर से पैसे निकाले थे. उसने शिकायतकर्ता जोशी सहित बाकी 10 लोगों के साथ  3 लाख 53 हजार 200 रुपए की धोखाधड़ी किए जाने की बात सामने आयी है। सहायक पुलिस निरीक्षक संजय ठेंगे व पुलिस सिपाही विनोद मोरे को आरोपी के थेरगांव में आने की जानकारी मिली थी। प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने थेरगांव में जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार किया।

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस  आयुक्त पूर्व विभाग सुनिल फुलारी, परिमंडल 4 के पुलिस उपायुक्त  प्रसाद अक्कानवरु, खडकी विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणराव विधाते, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दयानंद ढोमे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक (क्राइम) वैशाली गलांडे, सहायक पोलीस निरीक्षक संजय ठेंगे, पुलिस उपनिरीक्षक नारायण पालमपल्ले, प्रेम वाघमोरे, पुलिस हवालदार दिगंबर पोतदार, पुलिस नाईक श्रीकांत कुदले, सचिन कांबले, सचिन गायकवाड, विनोद मोरे, पुलिस सिपाही निकीप राठोड, ज्ञानेश्वर मुले की टीम ने की।