स्थायी समिति का न्यू ईयर ‘धमाका’; पहली बैठक में 358 करोड़ का खर्च मंजूर

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – नए साल का पहला सप्ताह पिंपरी चिंचवड मनपा की स्थायी समिति के लिए ‘लकी’ साबित हुआ है। शुक्रवार को संपन्न हुई समिति की पहली ही बैठक में तकरीबन 358 करोड़ रुपए खर्च को मंजूरी दी गई। हालांकि आज एक स्थगित और दूसरी नियमित कुल दो बैठक संपन्न हुई, मगर मौजूदा स्थायी समिति के अब तक के कार्यकाल में एक ही दिन में इतने बड़े पैमाने पर खर्च को मंजूरी दिए जाने का यह पहला मौका है। इस समिति का कार्यकाल समाप्त होने में अभी दो माह ही शेष रहने से आज की बैठक समिति के लिए ‘न्यू ईयर धमाका’ साबित हुई है।
स्थायी समिति की अध्यक्षा ममता गायकवाड़ की अध्यक्षता में आज गत साल 26 दिसंबर और इस साल एक जनवरी की स्थगित बैठक संपन्न हुई। इन दोनों बैठकों में तकरीबन 358 करोड़ रुपए खर्च को मंजूरी दी गई। इसमें पुणे-आलन्दी रोड विकसित करने के लिए 83 करोड़ 75 लाख रुपए, प्रभाग क्रमांक छह में रोड विकसित करने के लिए 25 करोड़ रुपए, च-होली में 12 मीटर रोड विकसित करने के लिए 16 करोड़ 41 लाख रुपए, पिंपले निलख विशालनगर में 24 मीटर रोड विकसित करने के लिए 13 करोड़ 28 लाख रुपए, आकुर्डी स्टेशन में 24 मीटर रोड विकसित करने के लिए 11 करोड़ 68 लाख रुपए, वायसीएम हॉस्पिटल में नवजात अर्भक विभाग के नवीनीकरण के लिए 30 करोर 66 लाख रुपए, प्रभाग क्रमांक सात में 18 मीटर रोड विकसित करने के लिए 19 करोड़ 47 लाख रुपए, प्रधानमंत्री आवास योजना के तगत पिंपरी की गृह परियोजना के लिए 33 करोड़ 64 लाख और आकुर्डी की गृह परियोजना के लिए 52 करोड़ 76 लाख रुपए खर्च का समावेश है।