मॉन्सटर जॉब डॉट कॉम के जरिए नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की धोखाधड़ी

पिंपरी चिंचवड : समाचार ऑनलाइन – मॉनस्टर जॉब डॉट कॉम इस ऑनलाइन वेबसाइट में नौकरी ढूंढना एक युवक को काफी भारी पड़ा। नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक से 5 लाख 61 हजार 308 रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। यह मामला निगडी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जौजफ मोहम्मद अन्वारुल हक शेख (27) ने नौकरी के लिए मॉन्सटर जॉब डॉट कॉम इस प्रसिद्ध वेबसाइट में नौकरी पाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद वेबसाइट से नौकरी दिलाने का लालच देकर युवक से अलग अलग फीस भरने को कहा गया। नौकरी लगने के विश्वास से युवक ने अलग अलग एकाउंट पर कुल रकम 5 लाख 61 हजार 308 रुपए भर दिए। इतनी बड़ी रकम भरने के बाद भी युवक को कोई नौकरी नहीं लगी तब युवक को एहसास हुआ कि उसके साथ काफी बड़ी धोखाधड़ी हुई है।
युवक ने फौरन अनुप सिंह नामक युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। शिकायतकर्ता को अनुप सिह नामक शख्स मॉनस्टर जॉब डॉट कॉम के जरिए नौकरी लगाने का झांसा देकर मोटी रकम वसूल कर लिया। उसके बाद बार बार संपर्क करने के बाद भी किसी तरह का कोई रिप्लाय नहीं मिला। तब जाकर युवक ने निगडी पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया।