स्कूल बस से लेकर कैब तक कल सब थम जाएगा!

मुंबई/समाचार ऑनलाइन

स्कूल एवं कंपनी बस ओनर्स एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को एक दिवसीय हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। इस हड़ताल के दौरान स्कूली बसों के साथ ही प्राइवेट बस, ट्रक, टेम्पो, टूरिस्ट व्हीकल, कैब आदि के चक्के भी जाम रहेंगे। एसोसिएशन की इस हड़ताल को ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का भी समर्थन प्राप्त है, लिहाजा हड़ताल का असर व्यापक होगा।

क्या हैं मांगें?

* पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में शामिल किया जाए, ताकि उनकी कीमतें नीचे आ सकें

* ईंधन की दरें 6 महीनों में निर्धारित की जाएं

* स्कूल बसों की चेसिस की एक्साइज ड्यूटी ख़त्म की जाए

* स्कूल बसों को टोल-फ्री किया जाए

* आरटीओ द्वारा होने वाली वार्षिक जांच बंद की जाए

* स्कूल के आस-पास पार्किंग की व्यवस्था की जाए

*सड़कों को गड्ढों से मुक्त किया जाए