कुख्यात तडीपार गुंडा पिस्तौल सहित गिरफ्तार

पुणे । समाचार ऑनलाइन
पुणे जिला से दो सालों के लिए तडीपार किए गए कुख्यात गुंडा को दत्तवाडी पुलिस ने पर्वती दर्शन के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास 25 हजार 200 रुपए का एक देशी पिस्तौल और दो कारतूस जब्त किए हैं। यह कार्रवाई बुधवार रात साढ़े आठ बजे के करीब मित्रमंडल चौक के पास रोड में की गई।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’eb9970b5-bcc9-11e8-97a7-11feaf9e7666′]
आनंद उर्फ बारक्या गणपत जोरी (28, पर्वती, पुणे) को गिरफ्तार किया गया है। दत्तवाडी पुलिस स्टेशन के पुलिस नाईक सुधीर घोटकुले को खबरी द्वारा तडीपार गुंडा की मित्रमंडल चौक के पास लोकमान्य हॉस्पिटल स्थित रोड पर आने की जानकारी मिली थी, साथ ही उसके पास देसी पिस्तौल होने की भी जानकारी दी गई थी। दत्तवाडी पुलिस ने खबर की पुष्ठि कर जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार किया।
[amazon_link asins=’B07HG7P6B1,B077SYP3DV’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’feeb4571-bcc9-11e8-b617-7522606415fa’]

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ काफी संघिन्न अपराध दर्ज हैं। अक्टूबर 2016 में पुणे शहर व पुणे जिला से तडीपार किया गया था। तडीपार होने के बावजूद कोर्ट व पुलिस की अनुमति के बिना शहर में घूम रहा था। तडीपार का आदेश भंग कर अवैध रुप से पिस्तौल रखने के मामले में दत्तवाडी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक देविदास घेवारे, पुलिस निरीक्षक (अपराध) कृष्णा इंदलकर के मार्गदर्शन में डीबी के पुलिस उप निरीक्षक अनिल डफल, पुलिस हवालदार तानाजी निकम, पुलिस नाईक सुधीर घोटकुले, महेश गाढवे, सोमा यादेव, पुलिस शिपाई रोहन खैरे, सागर सुतकर, विकास कदम, शरद राऊत, शिवाजी क्षीरसागर, राहुल ओलेकर ने यह कार्रवाई की। आगे की जांच पुलिस हवालदार तानाजी निकम कर रहे हैं।

सियासी हंगामों के दौर में जस के तस रह जा रही नागरी समस्याएं

[amazon_link asins=’B07CVJRM93,B01EI0OQIE’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’3bcf5844-bcca-11e8-bd62-afb084411b64′]