कानपुर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हेतु बनेगा गंगा सी लिंक

कानपुर। समाचार एजेंसी

कानपुर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिहाज से मुंबई के वर्ली सी लिंक की तर्ज पर गंगा लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण की योजना बनाई जा रही है। मुख्य सचिव राजीव कुमार ने इस प्रस्ताव का परीक्षण कर अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। गंगा लिंक एक्सप्रेस-वे (इनर-रिंग रोड) को लेकर विभागों से मिले सुझावों को शामिल करते हुए यूपीएसआईडीसी को नोडल एजेंसी बनाकर जल्द डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) पेश करने के आदेश दिए हैं।

वर्ली सी लिंक मुंबई की तर्ज पर गंगा लिंक एक्सप्रेस-वे का प्रस्ताव यूपीएसआईडीसी, कानपुर क्षेत्र के सलाहकार नीरज श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया। कानपुर शहर की घनी आबादी के कारण इसका शहरी यातायात अत्यन्त धीमा एवं जामयुक्त हो चुका है। उसे फास्ट कनेक्टिविटी देने के लिये यह एलिवेटेड रोड अत्यन्त उपयोगी होगा। यही नहीं इससे हाई-वे पर होने वाली दुर्घटनाओं में भी कमी आने का दावा भी किया गया। इस बैठक में यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी, सचिव पीडब्ल्यूडी समीर वर्मा, सचिव नगर विकास जीएस प्रियदर्शी, एमडी यूपीएसआईडीसी रणवीर प्रसाद, आईजी कानपुर रेंज आलोक सिंह, डीएम कानपुर नगर सुरेंद्र सिंह, कानपुर विकास प्राधिकरण की वीसी सौम्या अग्रवाल आदि उपस्थित थे।