गांगुली ने बताई ऑस्ट्रेलिया की कमजोर कड़ी, भारत को मिल सकता है फायदा

कोलकाता : समाचार ऑनलाइन – 21 नवंबर से शुरू होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमजोरी उजागर की है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की संभावित अनुपस्थिति ‘बहुत बड़ी बात’ है। जो भारतीय टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा के न होने के समान है। भारत को ऑस्ट्रेलिया में टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया स्मिथ और वार्नर के साथ-साथ कैमरन बेनक्राफ्ट के बिना उतर सकती है। इन पर केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ करने के कारण प्रतिबंध लगाया गया है। इसलिए यह ऑस्ट्रेलियाई टीम की सबसे बड़ी कमजोरी साबित हो सकती है।

स्मिथ और वार्नर पर साल भर का और कैमरून पर नौ महीने का प्रतिबंध है। ऐसे में स्मिथ और वार्नर 29 मार्च से पहले वापसी कर सकें, इसकी संभावनाएं कम है। गांगुली ने यहां स्वास्थ्य पेय कम्पलान से संबंधित कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘यह बड़ी बात है। यह इसी तरह है जैसे भारतीय टीम बिना रोहित शर्मा और विराट कोहली के जाए।’

गांगुली ने कहा किभारत के गेंदबाजी आक्रमण को देखते हुए उसका ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। भारत की यह टीम अच्छी है और इसका गेंदबाजी आक्रमण शानदार है। दादा ने आगे कहा कि  इंग्लैंड में भारत के गेंदबाजों ने हर मैच में 20 विकेट लिए थे। लेकिनयह बात सच है कि आस्ट्रेलिया अपने घर में बिल्कुल अलग टीम होती है। कई लोगों को लगता है कि वह इस समय कमजोर है, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता।