विदाई मैच में गौतम गंभीर ने जड़ा शानदार शतक

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले गौतम गंभीर ने अपने आखिरी प्रथम श्रेणी मैच में शानदार शतक जड़ा। रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन उन्होंने अपने होम ग्राउंड फिरोजशाह कोटला पर आंध्र प्रदेश के खिलाफ 163 गेंदों में शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 9 चौके लगाये। दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच हो रहे मैच के दूसरे दिन बायें हाथ के बल्लेबाज गंभीर 92 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। 37 वर्षीय गंभीर ने जब अपने आखिरी मैच के लिए क्रीज पर कदम रखा तो मैदान पर मौजूद प्रशंसकों ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया।

दिल्ली ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए थे। वहीं, आंध्र ने शुक्रवार को सात विकेट पर 266 रन से आगे खेलना शुरू किया और रिकी भुई के 187 रन की लाजवाब पारी के अलावा निचले क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से 390 रन बनाने में सफल रहा। भुई ने सिमरजीत सिंह की गेंद पर आउटहोने से पहले 270 गेंदों की अपनी पारी में 26 चौके और एक छक्का लगाया। निचले क्रम में शोएब मोहम्मद खान (28), जी मनीष (36) और बी अयप्पा (21) ने उपयोगी रन बंटोरे जिससे आंध्र चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में सफल रहा।

हाल ही में गौतम गंभीर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने 12 मिनट का वीडियो शेयर करते हुए क्रिकेट को अलविदा कहा था। गंभीर द्वारा अचानक संन्यास का फैसला लेना चौंकाने वाला रहा। गंभीर ने 58 टेस्ट मैचों में 41.96 की औसत से 4154 रन बनाए, जिसमें नौ शतकीय पारी शामिल हैं। उन्होंने 147 एकदिवसीय मैचों में 39.68की औसत और 11 शतकीय पारियों की मदद से 5238 रन बनाए। गंभीर से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने 37 मैच में सात अर्धशतक की मदद से 932 रन बनाए जिसमें उनका औसत 27.41 का था।