‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम में छात्रा की मौत 

हरदोई | समाचार ऑनलाइन  
‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम में शामिल होने गयी एक 9वीं की छात्रा की मौत हो गयी। यह घटना उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में घटी। मृतक बच्ची का नाम सुप्रिया शर्मा है। परिवार वालों का आरोप है कि छात्रा की जान स्कूल प्रशासन की लापरवाई की वजह से गयी है। घटना के बाद से लोगों में गुस्सा है।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6e724790-ceac-11e8-ace4-4db6e76e20e5′]
मिली जानकारी के अनुसार, जिले की 9वीं कक्षा की एक छात्रा इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे पर आयोजित ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। जब वह वहां से लौट रही थी तब उसकी तबियत अचानक से काफी खराब होने लगी और कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि वह तेज बुखार से तप रही थी, जिसके बाद उसके पेरेंट्स उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन वहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी।
इस मामले में बच्ची के परिवार ने जिला अधिकारियों पर इसका आरोप लगाया है और कहा है कि कार्यक्रम में उचित सुविधा और व्यवस्था नहीं होने के कारण उनकी बेटी के साथ ये हादसा हुआ।  परिवार वालों का आरोप है कि, बच्ची फंक्शन में शामिल होने के लिए गई थी। वहां बेहतर सुविधाएं नहीं रखी गई थी, कार्यक्रम में पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं रखी गई थी। जब हमारी बच्ची वहां से वापस लौट रही थी तब वह तेज बुखार से तप रही थी।
[amazon_link asins=’B076BF2D4Z,B07BRL5QZ5,B01HGR0WVG,B01MXK7RG6,B013OQ7S9M,B079W7BT2S’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’820c979f-ceac-11e8-9c83-45614cce764c’]
लेकिन इस मामले में हरदोई के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) हेमंत राव ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि, कार्यक्रम में हर तरह की व्यवस्था की गई थी। उन्होंने कहा कि बच्ची का परिवार यूं ही नहीं इस मौत का इल्जाम हम पर लगा सकते हैं। आगे अधिकारी ने कहा कि,  मेडिकल, पीने का पानी सहित कई सारी व्यवस्थाएं की गई थी। परिवार के द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। मामले की जांच की जा रही है। सच जल्द ही सबके सामने आ जाएगा।
इस कार्यक्रम में लगभग 11 हज़ार स्कूल गर्ल्स ने हिस्सा लिया था। ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ थीम वाले इस कार्यक्रम में शामिल लड़कियों की इतनी बड़ी संख्या ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।