गोवा गए अकोला के 3 पर्यटकों की डूबने से मौत, 2 लापता

पुणे समाचार
गोवा छुट्टी मनाने गए अकोला के पांच पर्यटकों की समुद्र में डूबने से मौत हो गई, जबकि दो अभी भी लापता हैं। अकोला के मोथी उंबरी, विठ्ठल नगर से 14 लोगों का ग्रुप गोवा गया था। सुबह 4 बजे के करीब मार्गो रेलवे स्टेशन से सभी सीधे कलंगुट बीच पहुंचे और पानी में मौजमस्ती के दौरान लहरों में फंसकर तीन ने अपनी जान गंवा दी।

जानकारी के अनुसार, पुलिस कॉस्टेबल प्रीतेश लंकेश्वर नंदा गवली (32), चेतन लंकेश्वर नंदा गवली (27), उज्वल प्रकाश वकोडे (25) के शव समुद्र से निकाले जा चुके हैं, जबकि किरण ओमप्रकाश म्हस्के और शुभम गजानन वैद्य की तलाश जारी है। हालांकि सुबह के वक़्त उठने वाली लहरों को देखते हुए उनका बचना मुश्किल माना जा रहा है। जानकारी अनुसार, समुद्र के पानी में खेलते-खेलते सभी अंदर चले गए, उन्हें लहरों का बिलकुल भी अंदाज़ा नहीं था। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता तेज़ी से उठती लहरों ने अंदर उन्हें खींच लिया था। जिसके चलते तीन की मौत हो गई, जबकि दो लापता हैं।