आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 9 छात्रों को बस ने कुचला; 7 की दर्दनाक मौत

कन्नौज। समाचार एजेंसी

आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह एक अनियंत्रित बस ने 9 छात्रों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में सात छात्रों की मौत हो गई। वहीं अन्य दो छात्रों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी इलाज जारी है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद बस चालक मौके से भाग निकला है, उसकी तलाश शुरू है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी छात्र संतकबीरनगर के खलीलाबाद से हरिद्वार घूमने जा रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी का डीजल खत्म हो गया, जिसके बाद सभी सड़क के किनारे खड़े थे। तब अचानक तेज रफ्तार से एक बस आई और सभी छात्रों को रौंदते हुए चली गई। आस-पास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इसमें 7 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने बस को कब्जे में लिया है, वहीं ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने छात्रों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये मुआवजे देने की घोषणा की है। वहीं जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि बस के बाकी छात्रों को सुरक्षित घर भेजने की व्यवस्था करें।