सातारा में कैनल में जीप गिरने से तीन की मौत, 6 घायल

सातारा पुणे समाचार

महाराष्ट्र के सातारा जिले में कैनल में जीप गिरने से तीन लोगों की मौत और 6 लोगों के घायल होने की घटना घटी। इस घटना में दो बच्चों की मौत और ड्राइवर की मौत होने की जानकारी प्राप्त हो रही है। यह पाडेगांव तहलील खंडाला गांव के अंतर्गत सातारा से नीरा रोड पर नीरा उजवा कैनल के पास घटी। ड्राइवर का नियंत्रण खो बैठने की वजह से यह एक्सीडेंट हुआ। यह घटना देर रात 11 बजे के करीब घटी है।

प्राप्त जानकारी अनुसार इस घटना में महेश जगन्नाथ बल्लाल (26), सृष्टि संतोष सालुंखे (9) और दादा गोरख बल्लास (4) की मौत हुई है। साथ ही इस घटना में  अंबिदा संतोष सालुंखे (33), सुजल संतोष सालुंखे (12), उज्वला गोरख बल्लाल (26) सुधीर किशोर बल्लाल (27) संतोष दादासो सालुंखे (34) और गोरख सुरेख बल्लाल (33) घायल हुए हैं। यह सभी फिलहाल मुंबई में नौकरी सिलसिले में रहते हैं, पर सभी का मूल रुप से सातारा के रहनेवाले है।

नशे में धुत्त था ड्राइवर

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी ड्राइवर बहुत ज्यादा नशे में था, शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से गाड़ी पर कंट्रोल नहीं कर सका और टर्निंग के दौरान नीरा रोड पर गाड़ी का बैलेंस बिगड़ा और गाड़ी सीधे कैनल में जा गिरी। इस मामले में सुधीर बल्लाल ने पुलिस को बयान दिया कि हम सभी मुंबई में ही रहते है, पर सातारा हमारा गांव है। छुट्टी होने की वजह से हम सभी घूमने आए थे। ड्राइवर शराब के नशे में काफी स्पीड से गाड़ी चला रहा था। सभी लोगों ने उसको काफी समझाया था कि स्पीड से गाड़ी नहीं चलाए। पर ड्राइवर की लापरवाही की वजह से गाड़ी कैनल में जा गिरी और यह हादसा हुआ।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल में दाखिल हुई थी। देर रात घायलों और मृतकों को पानी के बाहर से निकाला गया। घायलों को इलाज के लिए नजदीक के हॉस्पिटल में भरती कराया गया है।