सोना-चांदी हुआ ‘महंगा’, जानें ताज़ा दरें

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन– साल 2020 की शुरुआत से सोने और चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव आया है। 2 जनवरी को सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। गुरुवार को दिल्ली मार्केट में सोने के भाव में 38 रुपये की वृद्धि दर्ज हुई. साथ ही चांदी में भी 21 रुपये की तेजी आई.

सोने की दर –

गुरुवार को सोना 39,892 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि 1 जनवरी को सोने के दाम में गिरावट आई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो,  न्यूयॉर्क में सोना 1,520 डॉलर प्रति औंस और चांदी में 17.85 डॉलर प्रति औंस की बढ़ोतरी हुई।

चांदी की दर –

सोने के साथ-साथ चंडी के मूल्य में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई. 1 किलो चांदी की कीमत 47,781 रुपये हो गई. बुधवार को चांदी में 590 रुपए की तेजी आई थी।

सोना, चांदी में तेजी –

HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि, रुपये में गिरावट आने के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 38 रुपये की वृद्धि हुई है। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे गिरकर 71.33 डॉलर प्रति डॉलर पर पहुंच गया।