घर में घुसकर चोरी के दौरान बुजुर्ग महिला की हत्या लोनावला की वारदात से मची खलबली

पिंपरी। संवाददाता –घर में घुसकर चोरी करने के दौरान एक बुजुर्ग महिला की हत्या किए जाने की वारदात लोनावला की द्वारकामाई सोसाइटी में सामने आई। गुरुवार की दोपहर डेढ़ बजे उजागर हुई इस वारदात में मृतका का नाम रेशमा पुरुषोत्तम बन्सल- अगरवाल (70, निवासी द्वारकामाई सोसाईटी, लोनावला, पुणे) है। लोनावला पुलिस सोसाइटी और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर हत्यारे की तलाश में जुट गई है।
हाथ आयी प्राथमिक जानकारी के अनुसार, द्वारकामाई सोसाइटी में रहने वाले बंसल परिवार की बुजुर्ग महिला रेशमा बंसल आज घर पर अकेली ही थी। रोज दोपहर साढ़े 12 बजे से एक बजे के बीच वे अपने पति पुरुषोत्तम बंसल को टिफिन लेकर जाती थी। आज वह नहीं आयी इसलिए पुरुषोत्तम डेढ़ बजे के करीब घर पर आए तो दरवाजा बंद पाया। पीछे के दरवाजे से अंदर जाकर देखा तब रेशमा अपने कमरे की लॉबी में गिरी नजर आयी। उन्हें लगा कि शायद चक्कर आने की वजह से वह गिरी होगी। उनके पति ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया मगर यहां डॉक्टरों ने परीक्षण में ही उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की तो घर का सामान बिखरा पड़ा नजर आया। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी करने के दौरान यह हत्या की गई होगी। रेशमा की हत्या के बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया होगा। बहरहाल इस वारदात की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। इसकी जानकारी मिलते ही लोनावला उपविभाग के सहायक पुलिस अधीक्षक नवनीत काँवत, पुलिस निरीक्षक बी.आर.पाटील ने अपनी- अपनी टीमों के साथ मौके का मुआयना किया। यह वारदात जहां हुई उस सोसाइटी और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज खंगालने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।