सोना : यह मुंबईकर मध्यप्रदेश में हुआ परेशान, आप न दोहराएं यह गलती

भोपाल | समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र में लोगों को सोना पहनने का काफी शौक है और अपने इसी शौक के चलते मुंबई निवासी लुईस पोल चोकर को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. दरअसल, मुंबई के कुर्ला में रहने वाले लुईस मंगलवार को मध्यप्रदेश के देवास से होते हुए घर जा रहे थे, इस दौरान आयकर विभाग की टीम ने उन्हें रोक लिया. दरअसल, मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में राज्य में आचार संहिता लागू है. इसी के मद्देनजर वाहनों की जांच चल रही थी. आयकर विभाग की टीम ने लुईस की गाड़ी रोकी और उनसे बाहर निकलने को कहा, जैसे ही लुईस बाहर आये अधिकारियों के होश उड़ गए. लुईस ने 22 कैरेट एक किलो 539 ग्राम सोना पहन रखा था.

कपड़ा मंत्री मेरी बहन हैं…10 हजार साड़ियाँ मंगा रहा हूँ…कैसे नहीं मिलेंगे वोट

जब अधिकारियों ने लुईस से सोने का बिल दिखाने को कहा, तो वह ऐसा नहीं कर सके. इसके बाद सोना उतरवाकर एक ज्वेलर के यहाँ उसका मूल्य निकलवाया गया, तो पता चला कि इसकी कीमत बाज़ार में 40 लाख के आसपास है. विभाग ने फ़िलहाल सोने को ट्रेजरी में जमा कर लिया है. ये खबर महाराष्ट्र निवासी सोना प्रेमियों के लिए एक तरह से नसीहत है कि चुनावी मौसम में इतना सोना पहनकर किसी दूसरे राज्य का रुख न करें, अन्यथा लुईस की तरह उन्हें भी परेशानी उठानी पड़ सकती है.